कलश यात्रा के साथ विष्णु पुराण महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

शाहजहांपुर :  यज्ञ अध्यक्ष श्री गोविंदाचार्य महराज की अध्यक्षयता में हुआ कलश यात्रा का आयोजन मदनापुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बरखेड़ा जयपाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विष्णु पुराण महायज्ञ का नौवां विशाल यज्ञ के शुभारंभ में सैकड़ों भक्तगणों ने कलश यात्रा में भाग लेकर गांव बरखेड़ा जयपाल से ढाई घाट जाकर गंगा जी से जल भरकर बारखेश्वर नाथ मन्दिर तक यज्ञ शाला में जल लेकर शामिल हुए वहीं स्थानीय थाना मदनापुर पुलिस का भी कलश यात्रा में भारी सहयोग रहा यज्ञ अध्यक्ष श्री गोविंदाचार्य महराज ने बताया कि भगवान श्री विष्णु पुराण की कथा प्रोग्राम सात दिन तक चलेगा सभी भक्त जन कथा में शामिल हो,कथा ब्यास जी परम पूज्य गोविंदाचार्य महराज जी यज्ञाचार्य श्री श्याम जी शुक्ल, आचार्य रविकाश तिवारी, अनुज पाठक श्रवण शुक्ल, शोभित पाण्डे के साथ कलश यात्रा में भाग लेने में ग्रामीणों में शामिल बागेश मिश्रा राजकुमार मिश्रा अनूप मिश्रा प्रमेन्द्र पाठक सुधीर पाठक, शशांक पाठक, अंशुल पाठक, केशव पाठक,राजन मिश्रा आदि अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।

रिपोर्टर : महेश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.