कटरा फर्रुखाबाद राजमार्ग पर रात हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत 6 घायल

शाहजहांपुर :  मदनापुर क्षेत्र में कटरा फर्रुखाबाद राजमार्ग पर ग्राम बरखेड़ा जयपाल में रोड पर घूम रहे छुट्टा पशु को बचाने में कार सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी कार में सवार दंपति उनकी बेटी समेत पांच लोगों की मौत हो गई 6 घायलों को गंभीर हालत में राजकीय मेडल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया कांट थाना क्षेत्र के नवादा नगला बनवारी गांव के रियासत अली 40 वर्ष कपड़ों का कारोबार करते थे बुधवार रात करीब 9:00 पत्नी आमना बेगम 38 वर्ष बेटी गुड़िया 6 वर्ष खुशी 10 वर्ष बेटे सुभान के साथ अरमान के साथ कार अर्टिगा से दिल्ली जा रहे थे कार में रामपुर के बब्बर पुरी बाजपुर निवासी दानिश की 6 वर्ष की बेटी नूर उनकी पत्नी गुलफसा एटा के डूडबारागंज के निवासी शालू पत्नी अन्नू बेटा अंश भी था कार रियासत चला रहे थे स्थानीय पुलिस ने घायलों को मदनापुर सीएच सी भिजवाया गंभीर हालत में सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने रियासत आसन बेगम, गुड़िया, अनु, को मृत घोषित कर दिया बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है  हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

रिपोर्टर : महेश द्विवेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.