स्वामी सुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय बनाए जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंज़ूरी

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर मुमुक्षु आश्रम ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले स्वामी सुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय, शाहजहांपुर की स्थापना को मंज़ूरी दे दी गई है। आपको बताते चलें कि शाहजहांपुर जनपद में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया गया है। उन्होंने जनपद में कदम रखने के बाद जो शिक्षा की अलख जगाई, वह हज़ारों छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हुई है। जनपद के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों के संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद का सपना एक विश्वविद्यालय की स्थापना करना था, जो अब पूरा हो गया है। अयोध्या श्रीराम मंदिर आंदोलन समिति के प्रणेता रहे स्वामी चिन्मयानंद धार्मिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के शिल्पी कहे जाते हैं। उन्होंने इंग्लिश मीडियम स्कूल से लेकर संस्कृत महाविद्यालय और लॉ कॉलेज जैसी कई शिक्षण संस्थाएं शाहजहांपुर को समर्पित की हैं।

शाहजहांपुर महानगर में स्थापित मुमुक्षु आश्रम ट्रस्ट के माध्यम से जनपद के छात्र-छात्राओं को शिक्षित किया गया, जो आज देश-प्रदेश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपने नाम का डंका बजा रहे हैं। यहां से शिक्षा ग्रहण करने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राएं आज देश के विकास और उन्नति में अपना योगदान दे रहे हैं। अब स्वामी सुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना से प्रदेश के अग्रणी जनपदों में शाहजहांपुर का नाम भी जुड़ गया है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु समर्पण, त्याग और तपस्या की बात की जाए तो लगभग एक अरब रुपये से अधिक की संपत्ति, जो कि मुमुक्षु आश्रम ट्रस्ट के नाम थी, उसे स्वामी चिन्मयानंद द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को दान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद, कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर सुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय की घोषणा की गई है।

रिपोर्टर : महेश द्विवेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.