बस स्टैंड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 सटोरिए गिरफ्तार – 9040 रुपए बरामद

शाजापुर : शुजालपुर मंडी थाना पुलिस ने सोमवार को बस स्टैंड पर सट्टा खेल रहे 8 आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 9040 रुपए नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई शुजालपुर एसडीओपी निमेश देशमुख के निर्देशन में की गई, जिसमें शुजालपुर मंडी थाना प्रभारी अंकित मुकाती और सिटी थाना पुलिस की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार हुए आरोपियों की सूची:

1. मनोज पिता श्रवण सूर्यवंशी (34 वर्ष) – निवासी कृष्ण नगर कॉलोनी

2. आत्माराम पिता बापूलाल पुरबिया (40 वर्ष) – निवासी डूंगलाय

3. मोहनलाल शर्मा पिता भंवरलाल शर्मा (55 वर्ष) – निवासी शंकर कॉलोनी

4. बृजमोहन मालवीय पिता देवीराम मालवीय (64 वर्ष) – निवासी वार्ड नंबर 5, जय हिंद मार्ग, शुजालपुर

5. गिरीश पिता शंकरलाल श्रीवास्तव (56 वर्ष) – निवासी जाट कॉलोनी, फ्रीगंज

6. महेंद्र पिता नाथूसिंह हाड़ा (65 वर्ष) – निवासी वार्ड नंबर 17, पंजाबी मोहल्ला, शुजालपुर

7. रमेश पिता नानूराम वर्मा (55 वर्ष) – निवासी ग्राम बरखेड़ी, थाना तलेन, जिला राजगढ़

8. देवनारायण पिता भागीरथ मालवीय (58 वर्ष) – निवासी वार्ड नंबर 14, हनुमान पूरा, तलेन, जिला राजगढ़

पुलिस का सख्त संदेश शुजालपुर पुलिस ने बताया कि सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। एसडीओपी निमेश देशमुख ने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी होती रहेगी।

 

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.