डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा अंतर्गत समानता पर्व आयोजित

शाजापुर : मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद  जिला शाजापुर ब्लॉक शुजालपुर मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पखवाड़ा अंतर्गत आज शासकीय जे एन एस कालेज शुजालपुर वर्चुअल हाल में अंबेडकर जी की समरसता के उपलक्ष में समानता पर्व  आयोजित किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम अंतर्गत मां सरस्वती जी एवम डॉक्टर अंबेडकर जी की प्रतिमाका पूजन कर दीप प्रजलित कर माल्या अर्पण किया गया जिसमें उपस्थित अतिथि रामचंद्र पाटोदिया जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, जितेंद्र गुरेनिया एडवोकेट सामाजिक कार्यकर्ता, हरबान सिंह मालवी शिक्षक मुख्य वक्ता, श्रीमती मधु मंडलोई भाजपा महिला मोर्चा नगर महामंत्री,  हरिओम मेवाड़ संघ जिला सहकारवा, रामस्वरूप विश्वकर्मा ग्राम पंचायत दुग्धा, हरबान सिंह मालवीय द्वारा बताया गया कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी के बारे में, उनके जीवन के बारे में बताया गया कि उनके द्वारा किए गए कार्यों की व्याख्यान करना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है महापुरुष किसी व्यक्ति विशेष के नहीं होते हैं वह समाज के होते हैं धर्मनिरपेक्ष नहीं होते जबकि पंथनिरपेक्ष होते हैं आज के युवाओं को उनके लिखे ग्रंथ उपन्यास को पढ़ना चाहिए उनके जीवन शैली के बारे में पढ़ना चाहिए हमारे देश के नहीं बल्कि समूचे विश्व के महानायक है समाज में किस प्रकार समरसता आए 6 विषयों में पी एच डी हासिल की 20 अलग-अलग विसय में डिग्री प्राप्त की ,हरिओम जी मेवाड़ा जी द्वारा पंच परिवर्तन पर विशेष ध्यान देकर सामाजिक समरसता के बारे में बताया गया किस प्रकार समाज अलग-अलग समुदाय में न रहकर एकजुट होकर रहे शुजालपुर ब्लॉक समन्वय सीमा जी बैंडवाल के द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की रूपरेखा रखी गई एवं कार्यक्रम मे गीत वाचन किया गया, शुजालपुर ब्लॉक की समस्त नवांकुर संस्था के अध्यक्ष दिनेश पुरबिया ,कमल सूर्यवंशी, बाबूलाल  नागर ,जितेंद्र बैरागी, राहुल विश्वकर्मा ,ब्लॉक शुजालपुर समस्त परामर्शदाता राजकुमार परमार ,आशीष शर्मा ,राहुल परमार ,अर्पित शुक्ला अरविंद गुजराती एम समस्त bsw /msw स्टूडेंट ग्राम नगर प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र बैरागी द्वार किया गया व आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त आशीष शर्मा द्वारा किया गया ।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.