ग्राम रानी बड़ौद में भगवान देवनारायण की प्राण-प्रतिष्ठा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया महाप्रसादी का लाभ

शाजापुर : ग्राम रानी बड़ौद स्थित हैलीटेकरा पर भगवान श्री देवनारायण के नवनिर्मित मंदिर में सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन बडगोता राजपूत परिवार के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन भी हुआ। भक्तों ने आस्था और भक्ति के साथ भगवान देवनारायण की महाआरती में भाग लिया और प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण रहा। समस्त आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों सहित दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से सहभागिता निभाई। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं की सेवा और व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

संवाददाता : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.