ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों हेतु एकदिवसीय सिविल डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

शाजापुर : पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन मे दिनांक 12 मई 2025 को पुलिस लाइन शाजापुर में ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के 250 सदस्यों हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समिति के सदस्यों को सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में तैयार करना तथा आपातकालीन परिस्थितियों में जनता की सुरक्षा हेतु उन्हें सजग और सक्षम बनाना रहा।वहीं, साइबर एक्सपर्ट सूबेदार नेहा पवार द्वारा साइबर अटैक के विभिन्न तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी ने ब्लैकआउट जैसी स्थिति में वाहनों के संचालन हेतु आवश्यक सावधानियों की जानकारी साझा की। प्रशिक्षण सत्र में होमगार्ड व एसडीआरएफ की टीम द्वारा फर्स्ट रिस्पांस के अंतर्गत सीपीआर (CPR) देने की विधि, आपातकालीन रेस्क्यू तकनीकें जैसे — पिकअप बैग, पिकअप रिवर्स, टू हेडेड शीट, फोर हैंडेड शीट एवं फायरमैन लिफ्ट आदि का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया। इन विधियों के माध्यम से घायल या पीड़ित व्यक्ति को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजपूत ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में ड्रोन और मिसाइल जैसे आधुनिक खतरे बढ़ रहे हैं, ऐसे में आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में सतर्कता व सजगता अत्यंत आवश्यक है। आंतरिक सुरक्षा के मामलों में हमें कोई भी किसी भी प्रकार की चूक नहीं करना है। कार्यक्रम के अंतर्गत एक मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया गया, जिसमें हवाई हमले एवं आग लगने की आपात स्थिति का दृश्य प्रस्तुत किया गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस एवं रेस्क्यू टीम की रियल टाइम रिस्पांस प्रणाली को कंट्रोल रूम के माध्यम से सक्रिय कर राहत कार्यों का प्रदर्शन किया गया। इस मॉक ऑपरेशन में इंसीडेंट कमांडर की भूमिका एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले द्वारा निभाई गई। ड्रिल का सफल संचालन पुलिस अधीक्षक  यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में होमगार्ड्स कमांडेंट विक्रम सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। ड्रिल के उपरांत इमरजेंसी सेवाओं के लीडरों द्वारा रिपोर्टिंग प्रक्रिया का सजीव प्रदर्शन किया गया इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र में वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी. एस. बघेल, एसडीएम महोदया सुश्री मनीषा वास्कले, होमगार्ड कमांडेंट विक्रम सिंह, एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान, अनुभागीय अधिकारी पुलिस नर्मदा प्रसाद दायमा, थाना प्रभारीगण सहित पुलिस बल, होमगार्ड्स एवं ग्राम व नगर रक्षा समिति के 250 को सदस्य सम्मिलित हुए।

संवाददाता : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.