कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

शाजापुर : विकास की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कालापीपल विधायक घनश्याम सिंह चंद्रवंशी ने सोमवार को ग्राम पंचायत भिलखेड़ा में कालापीपल से मेहरखेड़ी तक 4.45 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। 

इसी के साथ विधायक चंद्रवंशी ने इस ग्राम भीलखेड़ा में 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित टीन शेड का लोकार्पण भी किया। इस सुविधा से ग्रामीणों को सामाजिक और सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन में लाभ मिलेगा, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।
इसी क्रम में कालापीपल विधानसभा के नगर पोलायकलां से ग्राम बंजारी तक 6.32 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी संपन्न हुआ। यह सड़क क्षेत्र की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करेगी और ग्रामीणों के आवागमन को सुगम बनाएगी। विधायक चंद्रवंशी ने कहा कि यह सड़क न सिर्फ सुविधा का मार्ग बनेगी, बल्कि विकास की दिशा में एक मजबूत कदम भी सिद्ध होगी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक घनश्याम चंद्रवंशी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष, देवी सिंह मंडलोई, कमल मीणा, भीलखेड़ा सरपंच सुरेश सिंह सिसोदिया, वैभव गर्ग, गौलाना मंडल महामंत्री भोजराज मेवाड़, फतेहपुर सरपंच अम्बाराम मेवाड़, बूथ अध्यक्ष रामबगस मेवाड़, जनपद सदस्य महेंद्र हाड़ा और पत्रकार सहित अनेक कार्यकर्ता बंधु और ग्रामीणजन शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में विधायक चंद्रवंशी ने सभी क्षेत्रवासियों को इन विकास कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी विकास की गति बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.