थाना अवंतिपुर बड़ोदिया द्वारा मोबाईल कोर्ट के माध्यम से की गई वाहन चेकिंग कार्यवाही

शाजापुर - जिले में आए दिन होने वाले सड़क हादसों पर रोक लगाने एवं मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों जैसे बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले चालकों को दृष्टिगत रखते हुए थाना अवंतीपुर बडोदिया पुलिस एवं जेएमएफसी (गजल पाहवा) न्यायालय शुजालपुर शजालपुर द्वारा दिनांक 08.07.2025 को थाना अवंतिपुर बड़ोदिया क्षेत्र अंतर्गत खातीखेड़ी जोड़ पर मोबाईल कोर्ट लगाकर यातायात नियमों के प्रति आमजनो को जागरूक करने एवं उल्लंघन करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की गयी। इस अवसर पर न्यायालय स्टाफ, थाना प्रभारी उप निरीक्षक घनश्याम बैरागी, चौकी प्रभारी लिलावद उप निरीक्षक मुनेश्वर राम भगत तथा पुलिस बल की उपस्थिति में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन की रोकथाम तथा आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए तथा नियमों का पालन करने वाले जिम्मेदार चालकों को प्रोत्साहन स्वरूप चॉकलेट वितरित की गई।कार्यवाही के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले कुल 27 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ₹13,500/- का समन शुल्क वसूला गया। यह अभियान आमजन को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने एवं सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।
संवाददाता - रमेश राजपूत
No Previous Comments found.