अकोदिया पुलिस की बड़ी सफलता: 24 घंटे में लापता महिला को किया दस्तयाब

शाजापुर : थाना अकोदिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर एक गुमशुदा महिला को खोज निकाला और सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस त्वरित कार्रवाई की नगर में प्रशंसा हो रही है।

दिनांक 17 जुलाई 2025 को भरत पिता करण सिंह भिलाला, निवासी पलसावद द्वारा थाना अकोदिया में सूचना दी गई कि उनकी पत्नी मंजू भिलाला गोबर डालने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। इस पर थाना अकोदिया में गुम इंसान क्रमांक 22/2025 दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय एवं एसडीओपी शुजालपुर निमेष देशमुख द्वारा नवागत थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

थाना प्रभारी राजपूत ने तत्काल एक टीम का गठन किया, जिसमें सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक विपिन सिंह तोमर एवं आरक्षक अभिषेक को शामिल किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्य व स्थानीय मुखबिरों की सहायता से गहन तलाश शुरू की और मात्र 24 घंटे के भीतर महिला को सुरक्षित ढूंढ निकाला।

महिला को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस की इस संवेदनशील व तेज कार्रवाई की गुम महिला के परिवारजनों सहित नगरवासियों ने भूरि-भूरि सराहना की है।

???? थाना अकोदिया पुलिस की मुस्तैदी ने एक परिवार को राहत दी और एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

रिपोर्टर  : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.