जिला शाजापुर से अलीराजपुर स्थानांतरण हुए एसडीओपी त्रिलोक चंद्र पवार को नवीन पदस्थापना जिले हेतु दी गई भावभीनी विदाई

शाजापुर : पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार शाजापुर जिले में पदस्थ अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) त्रिलोक चंद्र पवार का स्थानांतरण जिला अलीराजपुर किया गया है। स्थानांतरण आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई तथा उनके नवीन पदस्थापना स्थल के लिए मंगलकामनाएँ प्रेषित की गईं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय, जनप्रतिनिधि आशीष नागर, एसडीओपी शाजापुर गोपाल सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक श्रीमती वंदना सिंह तथा सूबेदार सौरभ सिंह की उपस्थिति में एक आत्मीय वातावरण में विदाई समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने त्रिलोक चंद्र पवार के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में उनके योगदान को यादगार बताया गया।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.