वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश,,, एक वृक्ष माँ के नाम

शाजापुर : जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में शुक्रवार को होमगार्ड लाइन जिला शाजापुर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर 100 छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में विक्रम सिंह जिला सेनानी के नेतृत्व में प्लाटून कमांडर नम्रता सरावत सहायक उपनिरीक्षक मुकेश जामोद सुमित मुझालदे सैनिक नासिर अली रजत सैनिक रोहित चक्रधर लखन आदि की सक्रिय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर सभी स्टाफ को अधिकाधिक पौधारोपण एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण उपलब्ध कराना भी था।
नशामुक्ति अभियान
मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी एव जवानों को नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलाई गई साथ ही अपने आसपास परिवार एव अन्यजनो को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर समाज में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया है।
सादर।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.