थाना शुजालपुर मंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

शाजापुर : चोरी गई 03 मोटर सायकल कुल किमती 145000-रूपये (एक लाख पैंतालीस हजार रूपये) का मश्रुका जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया,पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी.एस बघेल जिला शाजापुर के निर्देशन मे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निमेष देशमुख अनुभाग शुजालपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शुजालपुर मंडी द्वारा कस्बा शुजालपुर मंडी में हो रही चोरीयो को गंभीरता से लेते हुये हो रही चोरीयो पर अंकुश लगाने हेतु विशेष टीम गठित की गई। फरियादी रामखिलाडी मीना पिता सावंलराम मीना निवासी रेलवे कालोनी शुजालपुर मंडी ने रिपोर्ट किया की दिनांक 23.06.25 को अज्ञात अरोपी फरियादी की मोटरसायकल किमती 50000रू को चुरा कर लेगया है, फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्र0 275/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया, दिनांक 05.07.25 को फरियादी मनीष मेहरा पिता प्रेमसिह मेहरा निवासी कृष्णा नगर शुजालपुर मण्डी ने रिपोर्ट किया की अज्ञात आरोपी फरियादी की मोटसायकल किमती 80000 रू0 को चुरा कर लेगया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शुजालपुर मंडी पर अपराध क्रमांक 278/05.07.25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

 उक्त प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक शाजापुर के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी0एस0 बघेल के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निमेष देशमुख शुजालपुर के मार्गदर्शन में अपराध मे चोरी गई। मोटसायकल एवं आरोपीयो कि गिरफतारी करने हेतु थाना प्रभारी शुजालपुर मंडी शिवकुमार यादव के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिरों को सक्रीय किया गया । गठित टीम के द्वारा निरंतर प्रयास किया गया। आरोपी 1.विशाल पिता महेश परमार उम्र 20 साल निवासी बुडलाई थाना सलसलाई 2. कार्तिक पिता रामप्रसाद बडोना उम्र 18 साल निवासी विराखेडी ओधौगिक क्षेत्र दैवास जिला जेल देवास से अपराध क्र0 275/25 धारा 303(2) बीएनएस एवं अपराध क्रमाक 278/05.07.25 धारा 303(2) बीएनएस एवं अपराध क्रमांक 149/2025 धारा 303(2) बीएनएसमे पुछताछ की गई पुछताछ के दौरान उक्त अपराधो मे चोरी गई 03 मोटर सायकल कुल किमती 145000 रू को जप्त किया गया। गिरफ्तार सुदा आरोपीगण को दिनांक 23.07.25 को न्यायालय शुजालपुर पेश किया गया।
 उक्त कार्य में निरीक्षक शिवकुमार यादव थाना प्रभारी शुजालपुर मंडी, उपनिरीक्षक विजय खत्री, सहायक उपनिरीक्षक गुलबाचन्द्र रायकवार, प्रधान आरक्षक राजेश वर्मा, रामदयाल श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक रंजीत भोनेरिया,आरक्षक पवन परमार,आरक्षक चालक महेश की सराहनीय भुमिका रही हैं।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.