रानी बड़ौद में जुए की महफिल पर अकोदिया पुलिस का छापा, तीन जुआरी गिरफ्तार

शाजापुर : शाजापुर जिले में पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को अकोदिया थाना पुलिस ने ग्राम रानी बड़ौद में जुए की महफिल पर छापा मारकर तीन जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय तथा एसडीओपी शुजालपुर निमेष देशमुख के निर्देशन में थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत द्वारा की गई इस कार्रवाई में सलामुद्दीन पिता नूर है ख़ान निवासी निवालिया, राजकुमार पिता तेज सिंह मालवीय निवासी रानी बड़ौद, तथा चंदर मालवीय पिता दरियाव सिंह मालवीय निवासी हडलाय कलां को जुआ खेलते हुए धर दबोचा गया।
मौके से पुलिस ने ₹1600 नगद राशि तथा 52 ताश के पत्तों की गड्डी बरामद की।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक विपिन तौमर, आरक्षक अंकित गुप्ता, अभिषेक परमार तथा याशीन खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है। थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.