एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय शुजालपुर में हुआ वृक्षारोपण

शाजापुर : भारत सरकार के दिशा निर्देशों के तहत शासकीय महाविद्यालय शुजालपुर में 24 जुलाई 2025 को एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना NSS इकाई एवं ईको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र कुंभकार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार शर्मा की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए वृक्षारोपण के माध्यम से प्रकृति से जुड़ाव बनाए रखने की प्रेरणा दी। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सम्पन्न किया और पर्यावरण संरक्षण हरियाली बढ़ाने तथा अपनी मां के प्रति सम्मान प्रकट करने का संकल्प लिया। यह पहल न केवल प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगी बल्कि भावनात्मक जुड़ाव के साथ हर व्यक्ति को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित भी करेगी। कार्यक्रम में डॉ आनन्द कुमार अजनोदिया, डॉ मुकेश सिंह मेवाड़, डॉ संजय मिश्रा, के वी विश्वकर्मा एनएसएस सदस्य योगेन्द्र चौहान डॉ गुलाब मेवाड़, प्रीतम परमार, राजेश सक्सेना, दीपक लोधी, स्वयं सेवक एवं विधि की छात्राऐं उपस्थिति रहीं।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.