अमन सिंह देवड़ा बने क्षत्रिय करणी सेना के शाजापुर सह प्रवक्ता

शुजालपुर - क्षत्रिय करणी सेना संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राज शेखावत जी के निर्देश पर एवं प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह जी राणा की सहमति से शाजापुर जिला अध्यक्ष मनीष राजपूत ने अख्तियारपुरनिवासी अमन सिंह देवड़ा को क्षत्रिय करणी सेना का शाजापुर जिला सह प्रवक्ता मनोनीत किया है श्री अमन सिंह देवड़ा के मनोनीत होने  पर ग्राम अख्तियारपुर  सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई करणी सेना में इस नियुक्ति के बाद  टेलीविजन और सोशल मीडिया की प्लेटफार्म पर उन्हें बधाई दे रहे थे साथ उनके परम मित्र ग्रामीण जन के माध्यम से आतिशबाजी कर मिठाई से मुंह मीठा किया साथ ही हर्ष व्यक्त कर बधाई देते हुए क्षत्रिय करणी सेना के पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया ।

शाजापुर जिला संवाददाता रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.