"नशे से दूरी, है जरूरी" जन-जागरूकता अभियान समापन कार्यक्रम

शाजापुर : पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक जिला शाजापुर में संचालित "नशे से दूरी, है जरूरी" विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 30 जुलाई 2025 को गांधी भवन जिला शाजापुर में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय, नगर मण्डल अध्यक्ष शाजापुर आशिष नागर, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी, अअपु बैरछा रवि प्रकाश कोल, होमगार्ड कमांडेंट विक्रम मालवीय, रक्षित निरीक्षक श्रीमती वंदना सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे, महिला थाना प्रभारी श्रीमती आशा सोलंकी, अजाक थाना प्रभारी रामचन्द्र नागर, यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला एवं अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक, खेल अधिकारी रविन्द्र, कोटिल्य स्कूल से ब्रजेश यादव, जन साहस संस्था से संदीप, अध्यक्ष अंकुर प्रगतिशील महिला केन्द्र श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय, प्रोजैक्ट कॉर्डिनेटर नशा मुक्ति अभियान शाजापुर ओ पी विजयवर्गीय, परामर्शदाता नशा मुक्ति केंद्र श्रीमती सीमा शर्मा ,प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर प्रवीण कुमार मंडलोई,  प्राचार्य सीएम राइज़ स्कूल शाजापुर श्रीमती सविता सोनी, उप प्राचार्य माँ उमिया ज्ञानपीठ हायर सेकेंडरी स्कूल शाजापुर प्रदीप कुमार जायसवाल , एनसीसी अधिकारी उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर माखनलाल धानुक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गांधी भवन जिला शाजापुर में अभियान के दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए भाषण, रंगोली,नुक्कड़ नाटक, चित्रकला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, एवं प्रमाण पत्र व शिल्ड का वितरण किया गया। सभी उपस्थितजनो ने नशा न करने एवं दूसरो को भी नशा छोडने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। यह सम्पूर्ण अभियान पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय  के कुशल निर्देशन में जिले मे प्रभावी रूप से संचालित किया गया।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.