ग्राम खेड़ी नगर में नवांकुर सखी कार्यक्रम का शुभारंभ, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

शाजापुर : मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् ब्लॉक शुजालपुर के अंतर्गत ग्राम खेड़ी नगर में नवांकुर सखी कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम की महिलाओं द्वारा विद्यालय परिसर से कलश यात्रा के रूप में की गई। भजन-कीर्तन करते हुए सभी महिलाएं शिव मंदिर पहुंची, जहां जल अर्पण कर पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक सीमा बैंडवाल, मंदिर के पुजारी मनोज पाठक, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से भरत मेवाड़, अंबाराम मेवाड़़ सहित अनेक महिलाएं और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए नवांकुर सखी अभियान के अंतर्गत महिलाओं को पौधे वितरित किए गए। सभी नवांकुर सखी को एक पौधा अपनी माता के नाम पर लगाने और कम से कम एक वर्ष तक उसकी निजी रूप से देखभाल करने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही हर सामाजिक, पारिवारिक या धार्मिक आयोजन पर एक पौधा अवश्य लगाने की प्रेरणा दी गई।यह पहल न केवल पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को भी दर्शाती है।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.