मणिपुर में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मोहित सेन को दी जाएगी वीर विदाई

शाजापुर : मणिपुर में तैनात सीआरपीएफ की 120 बटालियन के जवान मोहित सेन (निवासी ग्राम रानी बड़ौद, अकोदिया) की ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में शहादत हो गई। गुरुवार रात हुए इस हादसे की सूचना परिजनों को शुक्रवार सुबह मिली, जिसके बाद से पूरे गांव और क्षेत्र में शोक की लहर है। मोहित सेन के पिता आनंदीलाल सेन हैं। गरीब परिवार से आने वाले मोहित ने शुजालपुर में पढ़ाई पूरी करने के बाद सीआरपीएफ ज्वाइन की थी। उनकी पोस्टिंग दो साल पहले मणिपुर में हुई थी। परिवार के अनुसार, राखी के बाद मोहित की सगाई होने वाली थी, जिसकी तैयारियां चल रही थीं। थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर शुक्रवार रात भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेगा। शनिवार सुबह 8 बजे अकोदिया शव आएगा यहां से रानी बडोद के लिए दिए ले जाया जाएगा । ग्रामीण जनों का कहना है कि अकोदिया महाराणा प्रताप बस स्टैंड से सुबह 8.00 शौर्य यात्रा डीजे, ढोल, बैंड और पुष्प वर्षा के साथ रवाना होगी। लगभग 1000 बाइक सवारों का काफिला इस यात्रा में शामिल होगा। गांव रानी बड़ौद में शहीद को अंतिम विदाई के समय गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। अंतिम संस्कार सुबह 10 से 11 बजे के बीच मुक्तिधाम में किया जाएगा। कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने सोशल मीडिया के माध्यम से शहीद मोहित सेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है कि हमारे गांव का सपूत देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ है। गांव में अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.