अमर शहीद महेश मेवाड़ की स्मृति में विद्यालय को फर्स्ट एड बॉक्स व स्टेशनरी भेंट

शाजापुर :  विद्यालय गीता ज्ञान मंदिर, मदाना में अमर शहीद फौजी महेश मेवाड़ की स्मृति में फर्स्ट एड बॉक्स, स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण दवाइयां एवं ऑफिस स्टेशनरी भेंट की गई। साथ ही शहीद फौजी महेश मेवाड़ का चित्र भी विद्यालय को प्रदान किया गया। गौरतलब है कि पिछले वर्ष जम्मू में ड्यूटी के दौरान महेश मेवाड़ शहीद हो गए थे। वे सेना में चिकित्सा विभाग में कार्यरत थे। इसी भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए, मैनकाइंड फार्मा में कार्यरत उनके भाई तेज सिंह मेवाड़ा ने विद्यालय को यह फर्स्ट एड बॉक्स भेंट किया। इस अवसर पर शहीद सैनिक महेश मेवाड़ सेवा समिति के ज्ञान सिंह राजपूत, रघुवीर सिंह, धर्मेन्द्र सोलंकी, महिपाल पठारिया, राजेन्द्र सिसोदिया, दीपू पटेल, महेश सिसोदिया, तेज सिंह एम.आर., राम सिंह, सिद्धनाथ, घनश्याम, हेमंत मेवाड़ा, पत्रकार अमर सिंह सिसोदिया, गोविंद मालवीय, सूरज सिसोदिया, अंतर सिंह यादव, देवी सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। फर्स्ट एड बॉक्स विद्यालय के प्राचार्य फते सिंह सिसोदिया को ससम्मान भेंट किया गया। उपस्थित सभी ने शहीद महेश मेवाड़ के बलिदान को नमन किया और उनके परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.