रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया

शाजापुर : रक्षाबंधन का पर्व भाई बहिन के प्रेम का प्रतीक त्यौहार हर जगह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुजालपुर मंडी में खाटूश्याम सेना ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार गेहलोत ने अपनी बहन श्रीमती मधुकांता नागजी से राखी बंधवाकर तथा भेंट देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारी रामचन्द्र नागजी, आचार्य प्रवीण कुमार नागजी, शिक्षक प्रदीप कुमार नागजी, सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती कृष्णा चौहान, भार्गवी नागजी, जिविषा, हर्षिता अयांश सहित परिवारजन उपस्थित थे।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.