राजस्थान से गुमशुदा हुई महिला को सकुशल बरामद कर - परिजनों के किया सुपुर्द

शाजापुर : कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला शहीद पार्क के सामने डरी-सहमी अवस्था में बैठी हुई है। सूचना पर महिला आरक्षक टीना द्वारा उक्त महिला को तलब कर जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया। पूर्ण जानकारी न मिलने के कारण महिला को सुरक्षा की दृष्टि से महिला थाने लाया गया। 

महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आशा सोलंकी , उप निरीक्षक मोनिका एब्रियो एवं सउनि मंजूलता चौहान के द्वारा पूछताछ में महिला ने अपना नाम सुरसती उर्फ सरस्वती कुमारी पति नेमीचंद गर्ग, निवासी अग्रसेन कॉलोनी, बरगमा रोड, हिण्डौन सिटी, जिला करोली (राजस्थान) बताया।

थाना हिण्डौन सिटी कोतवाली, जिला करोली (राजस्थान) के एसएचओ महावीर प्रसाद से दूरभाष पर संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट क्रमांक 15/25, दिनांक 15.06.2025 को दर्ज है। तत्पश्चात महिला के पति एवं परिजनों से संपर्क कर जानकारी दी गई।

आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को सउनि दिनेश चंद शर्मा थाना हिण्डौन सिटी कोतवाली, जिला करोली (राजस्थान) मय वाहन चालक सतवीर सिंह चौधरी एवं महिला के पति नेमीचंद गर्ग थाना महिला पर उपस्थित हुए। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपनी परिचित के यहां रहने आई थी और उसके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के उपरांत गुमशुदा महिला सुरसती उर्फ सरस्वती कुमारी को मय उसके सामान के, सकुशल थाना हिण्डौन सिटी कोतवाली, जिला करोली (राजस्थान) पुलिस को सुपुर्द किया गया।

संवाददाता : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.