नगर कालापीपल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

शाजापुर : शाजापुर जिले के नगर कालापीपल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम में विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने चंद्रशेखर आजाद चौक पर तिरंगा फहराकर सलामी दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर देशभक्ति का जज्बा जगाया तथा तिरंगे को सलामी देकर देश के प्रति समर्पण और सम्मान व्यक्त किया।

नगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही।

नगर कालापीपल में सी.एम. राईज शा.उ.मा. विद्यालय में विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने ध्वजारोहण किया तथा स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया! बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर देशभक्ति का जज्बा जगाया और उनका सम्मान किया गया। तिरंगे को सलामी देकर और देशभक्ति गीतों के साथ बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में बच्चों ने तिरंगा फहराकर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और देश के प्रति प्रेम एवं समर्पण का संदेश दिया।

विजन पब्लिक स्कूल में तिरंगे को सलामी दी गई और छात्रों को स्वतंत्रता के महत्व एवं देश सेवा की प्रेरणा दी गई।

नेचरल पब्लिक स्कूल में तिरंगा फहराने के साथ बच्चों ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझा और देशभक्ति का संकल्प लिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पूरे नगर में देशभक्ति की लहर दौड़ गई और हर कोई तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया।

संवाददाता : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.