स्वच्छता में जिले में प्रथम स्थान पर अकोदिया नगर परिषद, स्वच्छता मित्रों का स्वतंत्रता दिवस पर हुआ सम्मान

शाजापुर : अकोदिया 79वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर परिषद अकोदिया को स्वच्छता में जिले में प्रथम स्थान मिलने की उपलब्धि पर नगर परिषद परिसर में भव्य समारोह आयोजित कर सभी स्वच्छता मित्रों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वच्छता कर्मियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें नगर की स्वच्छता में महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत टप्पा चौराहे पर ध्वजारोहण से हुई, इसके बाद कृषि उपज मंडी में मंडी सचिव चंदर सिंह परमार ने तिरंगा फहराया। झंडा चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष रचना सचिन शर्मा ने ध्वजारोहण किया, वहीं नगर परिषद परिसर में उपाध्यक्ष रानू संतोष मेवाड़ ने ध्वजारोहण कर मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत की।

समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविन्द परमार, नगर परिषद अध्यक्ष रचना सचिन शर्मा, उपाध्यक्ष रानू संतोष मेवाड़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश सेन, पूर्व अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह मंडलोई, पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र मेहता, पार्षदगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

इस दौरान एक विवाद भी सामने आया। कार्यक्रम में लगाए गए फ्लेक्स में भाजपा मंडल अध्यक्ष का फोटो शामिल न होने से कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुईं। इस पर मंडल अध्यक्ष अरविन्द परमार ने कहा कि यह नगर परिषद का आयोजन था और फोटो न लगाने का निर्णय उन्हीं का था, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी से इस विषय पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई ।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.