शा.उ.मा.वि. मोहनखेड़ा में स्वतंत्रता दिवस पर रैली व सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेधावी व अनुशासित बच्चों का सम्मान

शाजापुर : 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहनखेड़ा में भव्य रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए रैली से हुई, जो गांव के प्रमुख चौराहों से होकर विद्यालय परिसर में पहुंची।
अतिथियों के आगमन के बाद ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान हुआ। इसके पश्चात माँ भारती एवं सरस्वती पूजन तथा दीप प्रज्ज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया। स्वागत भाषण संतोष पाठक ने दिया। बच्चों नेव राष्ट्रगीत, देशभक्ति गीत और 15 अगस्त पर आधारित भाषण प्रस्तुत कर देशभक्ति का वातावरण निर्मित किया।
कार्यक्रम में विभिन्न पुरस्कार भी वितरित किए गए। स्काउट मास्टर विक्रम सिंह कुशवाह ने सत्र 2024-25 में सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले बच्चों को बैग भेंट किए। मनोहर सूर्यवंशी ने बोर्ड परीक्षा 2025 में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹1100-₹1100 नगद पुरस्कार दिया। साथ ही, सेवानिवृत्त फौजी ज्ञान सिंह का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य धर्मेन्द्र चौहान, सरपंच श्रीमती लाड कुंवर मेवाड़ (प्रतिनिधि बापू सिंह मेवाड़), उप सरपंच दीपक मेवाड़, देवकरण, देवजी पटेल, प्रभारी प्राचार्य हजारीलाल जाधव, शिक्षक संतोष पाठक, मनोहर सूर्यवंशी, जुनेद कादरी, घनश्याम दांगी, नीता परमार, कपिल परमार, अमित परमार, जयप्रकाश इंदौलिया, सीमा मालवीय, हरिओम पाटीदार, ममता चौधरी, ब्रह्मा लाल मालवीय, विवेक शर्मा, प्रेम पांचाल, देवीलाल गुजरती, जसवंत डोडिया, विष्णु मेवाड़ा, गेस्ट शिक्षिका रेणुका कारपेंटर, हुकम सिंह परमार (खेल एवं युवक कल्याण), पंचायत सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह कुशवाह ने किया और आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य हजारीलाल जाधव ने माना।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.