शुजालपुर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्सव — परशुराम चौराहे पर गूँजा देशभक्ति का स्वर

शाजापुर : शुजालपुर में श्री परशुराम चौराहे पर प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जहाँ वातावरण देशभक्ति के गीतों और जयघोषों से गूंज उठा। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नपा अध्यक्ष संदीप सणस एवं विशेष अतिथि सप्तऋषि ब्राह्मण समाज अध्यक्ष जनक जोशी उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता परशुराम सेना जिलाध्यक्ष रामानुज समाधिया ने की। संचालन श्रीमती सविता प्रहलाद शर्मा ने कुशलतापूर्वक किया और आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद प्रवीण जोशी ने किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से समाजसेवी क्रमशः राधिकेश मेहता, पवन उपाध्याय, गोपाल शुक्ला, गंगाधर शर्मा, प्रदीप व्यास, खेमराज पाठक, श्रीमती मधु मंडलोई, श्रीमती कृष्णा पाठक, अनिल पाठक, पार्षद प्रतिनिधि कपिल व्यास, मनोज शर्मा, संजय उपाध्याय, अमित जोशी, आशीष शर्मा, पंकज उपाध्याय, प्रतीक बीड़वाले, नरेंद्र पाटीदार, राकेश नेमा, यशोवर्धन जोशी सहित बड़ी संख्या में समाजजन व क्षेत्रवासी मौजूद रहे। ध्वजारोहण एवं स्वतंत्रता दिवस उत्सव के दौरान देशभक्ति की लहर चारों ओर फैली रही। जन-जन की गरिमामयी उपस्थिति ने इस ऐतिहासिक क्षण को और भी भव्य व यादगार बना दिया।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.