नरेश्वर प्रताप सिंह बने पुनः कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष

शाजापुर : कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शाजापुर जिले की कमान एक बार फिर नरेश्वर प्रताप सिंह को सौंपी गई है।गौरतलब है कि नरेश्वर प्रताप सिंह दूसरी बार कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बने हैं। उनके जिला अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शुभकामनाएं दीं।नरेश्वर प्रताप सिंह, शुजालपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके रामवीर सिंह सिकरवार एवं शाजापुर के पूर्व विधायक हुकुम सिंह कराड़ा के करीबी माने जाते हैं। जिला अध्यक्ष की दौड़ में कई चेहरे शामिल थे, लेकिन सभी परिस्थितियों और समीकरणों को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने पुनः नरेश्वर प्रताप सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें जिले की जिम्मेदारी सौंपी है।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.