कंगन बाजार चौराहे का मोहरा बना राहगीरों के लिए समस्या, कई बार रिपेयरिंग के बाद भी हालत जस की तस

शाजापुर : अकोदिया नगर के वार्ड क्रमांक 10, जहां से नगर परिषद अध्यक्ष स्वयं पार्षद हैं, वहां स्थित परशुराम (कंगन बाजार) चौराहा इन दिनों राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। चौराहे पर नालियों को मिलाने वाला मोहरा टूटा हुआ है, जिसके कारण सड़क के मध्य में बड़ा गड्ढा बन गया है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा इस स्थान की कई बार रिपेयरिंग करवाई गई, लेकिन कुछ ही दिनों बाद स्थिति फिर वैसी ही हो जाती है। मंगलवार को साप्ताहिक बाजार के दौरान आवागमन अधिक रहने से कई बार वाहन और राहगीर इस गड्ढे में फंसते व गिरते देखे गए। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

समस्या को लेकर जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी से फोन कॉल के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। ऐसे में अब नगरवासी यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या इस मोहरे का स्थायी समाधान निकलेगा या फिर हमेशा की तरह केवल अस्थायी रिपेयरिंग कर खानापूर्ति की जाती रहेगी।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.