अवंतिपुर बड़ोदिया पुलिस द्वारा भैंस चोरी किया खुलासा – ₹1.70 लाख की माल बरामद

शाजापुर : चोरी गई भैंसों के साथ उनके बछड़ा (नर) या बछिया (मादा) को बरामद कर 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार की मध्यरात्रि में फरियादी संजय उपलावदिया पिता गजराज सिंह उपलावदिया उम्र 42 वर्ष निवासी अवन्तिपुर बड़ोदिया के घर से अज्ञात चोरों द्वारा 02 दूध देने वाली भैंसें, 01 पाड़ा एवं 02 पाड़ी चोरी कर ले जाई गईं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया में अपराध क्रमांक 166/2025, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय एवं  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शुजालपुर निमेष देशमुख के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अवंतीपुर बडोदिया उनि घनश्याम बैरागी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज , तकनीकी सहायता एवं मुखबिरी के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई। दिनांक 27.08.2025 को देवनखेड़ी का रास्ता, जंगल ग्राम पगरावद कलां पर दबिश देकर चारों आरोपियों 1.बिहारीलाल पिता शंकरलाल गुर्जर, उम्र 45 वर्ष 2. दिलीप सिंह पिता सवाई सिंह गुर्जर उम्र 35वर्ष 3. कृपाल सिंह पिता सीताराम गुर्जर, उम्र 25 वर्ष 4. रवि उर्फ रवीश पिता गणपतलाल गुर्जर, उम्र 32 वर्ष
सर्व निवासी ग्राम बड़ोदिया इंदौर, थाना सुंदरसी, जिला शाजापुर।
पूछताछ में आरोपीगणों ने करीब डेढ़ माह पूर्व अवन्तिपुर बड़ोदिया से उक्त भैंसें चोरी करना स्वीकार किया तथा इन्हें आष्टा के बाजार में बेचने ले जाते समय दबिश देकर गिरफ्तार कर भैंसों को बरामद किया गया।
गिरफ्तारशुदा सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय शुजालपुर पेश किया गया, जहाँ से  माननीय न्यायालय केआदेश से आरोपियों को उपजेल शुजालपुर दाखिल कराया गया।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उनि धनश्याम बैरागी, उनि मुकेश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक राजेश जाट, आरक्षक रामचरण, रवि, कमलेश, पंकज, ललित, दिनेश, गजेन्द्र, लखन, मेहरबान, वर्षा वर्मा, सैनिक ओमप्रकाश, सैनिक कमल पटेल एवं सायबर सेल शाजापुर की विशेष भूमिका रही।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.