शुजालपुर में निकलेगी तेजाजी महाराज की विशाल निशान यात्रा एवं भव्य वाहन रैली

शुजालपुर-  जाट समाज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की विशाल निशान यात्रा एवं भव्य वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शनिवार 30 अगस्त 2025 को प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होगा।

यात्रा का शुभारंभ शुजालपुर सिटी स्थित किशनदीप मैरिज गार्डन के सामने से किया जाएगा। इसके बाद यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों—अकोदिया नाका, सरस्वती स्कूल मंडी, सिविल हॉस्पिटल, श्रीराम मंदिर चौराहा, रोकड़िया हनुमान मंदिर, टीम-टीम चौराहा एवं फ्रीगंज से होते हुए भगवान श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज मंदिर, ग्राम मगरानिया पहुँचेगी।
   मंदिर परिसर में विशाल आरती एवं महाप्रसाद का आयोजन होगा। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उपस्थिति रहेंगी  । आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियां जोरों पर हैं।
    यह यात्रा आस्था, सामाजिक एकता और वीर तेजाजी महाराज की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक मानी जाती है।

शाजापुर जिला संवाददाता रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.