अकोदिया पुलिस को बड़ी सफलता – 06 आरोपी गिरफ्तार

शाजापुर - अकोदिया पुलिस को बड़ी सफलता – 06 आरोपी गिरफ्तार, 06 लाख 10 हजार रुपये का मशरुका बरामद अकोदिया। अकोदिया पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर 06 लाख 10 हजार रुपये कीमत का मशरुका बरामद किया है। दरमियानी रात को फरियादी अंकित पिता सिद्धनाथ मेवाड़ा निवासी खेडीनगर की मोहम्मद खेड़ा स्थित डीजे दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 06 डीजे मोसपेड एम्प्लीफायर मशीन, 01 मिक्सर मशीन व 01 डीबीएक्स मशीन चोरी कर ली थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अकोदिया में अपराध क्रमांक 213/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय व एसडीओपी शुजालपुर निमेष देशमुख के निर्देशन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। लगातार मेहनत व मुखबिर एवं साइबर टीम की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
अभिषेक पिता प्रेमनारायण चौधरी, उम्र 21 वर्ष, निवासी पोलायकला विजयसिंह पिता केशरसिंह चांदना, उम्र 22 वर्ष, निवासी पोलायकला संतोष पिता आत्माराम सूर्यवंशी, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम बागोदा विनोद पिता अनोखीलाल, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम बागोदा दिलीप पिता मोतीलाल खेलवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी पोलायकला विनोद पिता बाबूलाल सूर्यवंशी, उम्र 24 वर्ष, निवासी रानीबड़ोद
बरामद मशरुका 06 डीजे मोसपेड एम्प्लीफायर मशीन 01 मिक्सर मशीन 01 डीबीएक्स मशीन (कुल कीमत लगभग 05 लाख रुपये) घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल (कीमत 01 लाख 10 हजार रुपये) वारदात का खुलासा जांच में सामने आया कि फरियादी ने 21 जुलाई को शुजालपुर सिटी में महाकाल सवार डीजे की प्रस्तुति दी थी, उसी समय आरोपी दिलीप खेलवाल की नजर इन महंगी मशीनों पर पड़ी। इसके बाद करीब 10 दिन तक रेकी कर अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। टीम का योगदान थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि प्रदीप सिंह, प्रधान आरक्षक सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक सोनू जायसवाल, प्रआर ओमवीर सिंह जाट, आरक्षक अभिषेक परमार, चालक शिवपाल, आरक्षक अंकित तथा साइबर सेल की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
संवाददाता - रमेश राजपूत
No Previous Comments found.