कालापीपल में बजरंग दल की बैठक हुई सम्पन्न

शाजापुर - विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल की प्रखंड बैठक कालापीपल के श्री राम मंदिर मे सम्पन्न हुई बैठक मे कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रम 14 सितम्बर को शाज़ापुर मे निकलने वाली बजरंग दल की विशाल वाहन यात्रा की जानकारी व यात्रा की रुपरेखा बनाई गयी व संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने शताब्दी वर्ष पर आगामी कार्यक्रमों की जानकारी व विश्व हिंदू परिषद के उसमे कार्यक्रमो की जानकारी कार्यकर्ताओ को दी गयी ! ओर बैठक मे प्रत्येक खंड के पालक उनके कार्यो व बैठक की रुपरेखा तय की गयी जिसमे विश्व हिन्दु के कार्य,विहिप स्थापना दिवस,नव समितियों का गठन प्रत्येक समिति मे प्रवास आदि कार्य तय किये गये । जानकारी प्रखंड सयोजक विनोद परमार ने दी। बैठक का प्रारम्भ भगवान श्री राम जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ! बैठक मे मुख्य रूप से जिला सह मंत्री जगदीश जी शर्मा जिला धर्म प्रसार प्रमुख व प्रखंड के अध्यक्ष ब्रज कुम्भकार जिला समन्वयक लीलाधर विश्वकर्मा समसरता प्रमुख गोविंद पाटीदार, सयोंजक विनोद परमार, मंत्री कमलेश पुष्पद, सह मंत्री गोविंद मेवाड़, उपाध्यक्ष संतोष पांचाल नगर, मंत्री दीपक राठौर,जीतेन्द्र सेन,अजय भीलाला वरिष्ठ कार्यकर्ता गौरव प्रजापति जीतेन्द्र पाटीदार संतोष धनगर शुभम योगी व सभी नगर समितियों के कार्यकर्ता उपस्थित थे !
संवाददाता - रमेश राजपूत
No Previous Comments found.