महाराणा प्रताप सांदीपनी विद्यालय, अकोदिया में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

शाजापुर : अकोदिया महाराणा प्रताप सांदीपनी विद्यालय में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुई। इस अवसर पर विद्यालय की प्राथमिक विंग के विद्यार्थियों ने मंच संचालन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों और अनुशासित संचालन ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों का शॉल, पुष्पमाला एवं उपहार देकर सम्मान किया गया। विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें सच्चा मार्गदर्शक बताया, जो जीवन को सफलता और ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करते हैं। समारोह में प्राचार्य मोहन सिंह चावड़ा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे मूल्यवान संपत्ति है, जो व्यक्ति को न केवल ज्ञानवान बनाती है, बल्कि उसे एक अच्छा नागरिक भी बनाती है। साथ ही उन्होंने अनुशासन को सफलता की पहली सीढ़ी बताते हुए बच्चों को सदैव संयम, आदर्श और नैतिक मूल्यों का पालन करने की प्रेरणा दी। शिक्षक दिवस के इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा से सराबोर हो उठा । कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर इस संकल्प को दोहराया कि वे शिक्षा और संस्कारों के मार्ग पर सदैव आगे बढ़ते रहेंगे। “गुरु ही वह दीपक हैं, जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर जीवन को ज्ञान और संस्कार के प्रकाश से आलोकित करते हैं।”

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.