पर्युषण महापर्व समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, उमड़ा श्रद्धालुओं का उत्साह

शाजापुर : श्री दिगंबर जैन समाज अकोदिया द्वारा पवित्र मास पर्युषण महापर्व के समापन अवसर पर रविवार को भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह श्री दिगंबर जैन मंदिर में भगवान की पूजन, अभिषेक व शांतिधारा के साथ मंगलाचरण किया गया। इस दौरान श्रीजी को विमान में विराजित करने सहित अनेक धार्मिक बोलियां लगाई गईं, जिसमें समाजजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दोपहर 2 बजे श्रीजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाज की महिलाएं गुलाबी परिधान और पुरुष सफेद वस्त्र धारण कर भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए भजनों की धुन पर नृत्य करते चल रहे थे। संजय जैन व पारस जैन द्वारा बैंड-बाजे की मधुर धुनों पर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने श्रीजी की आरती उतारी। इस अवसर पर जैन ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज कुमार जैन, पिड़ावा से पधारे पंडित राजकुमार जैन, क्षेत्र अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जैन, ज्ञानचंद जैन, रमेशचंद्र जैन, कमल कुमार अजमेरा, सुरेश कुमार जैन, अनिल कुमार जैन, राजेंद्र कुमार जैन, जय कुमार जैन, आशीष कुमार जैन, शैलेंद्र कुमार जैन, सुरेंद्र कुमार जैन, संभव जैन, संजय जैन, गोलू जैन, सचिन जैन, तेजपाल जैन सहित सामायिका महिला मंडल की सदस्य व बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात स्वामी वास्तल भोज का आयोजन किया गया। वहीं रात्रि आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को और भव्यता प्रदान की। यह कार्यक्रम धार्मिक उत्साह, भक्ति और सामूहिकता का अनोखा संगम साबित हुआ ।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.