विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल कालापीपल की बैठक हुई सम्पन्न

शाजापुर - कालापीपल प्रखंड के बेरछा दातार खंड के ग्राम सुखलिया मे माँ पार्वती व अजनाल नदी के संगम तठ पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक आयोजित की गयी बैठक में सर्वप्रथम भगवान श्री राम जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक का प्रारम्भ किया गया ! बैठक मे विहिप के आगामी कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद के 61 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे शाज़ापुर मे निकलने वाली दिनांक 14/9/2025 को वाहन रैली की रुपरेखा बनाई गयी एवं आगामी कार्यक्रमो को लेकर व नवीन समिति खंड समिति का भी गठन किया गया ! बैठक मे नवीन समिति सुखलिया, टील्याखेड़ी रनायल का गठन किया !!बैठक मंदिर के पूज्य संतो का भी आशीर्वचन मिला व बैठक में जिला धर्म प्रसार प्रमुख व प्रखंड अध्यक्ष ब्रज कुम्भकार ने भी सारे विषयो को लेकर कार्यकर्ताओं से बिंदूवार चर्चा की ओर विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के कार्यो व कार्यक्रम की जानकारी दी बैठक मे जिला समरसता प्रमुख गोविंद पाटीदार जिला समन्यव प्रमुख लीलाधर विश्वकर्माप्रखंड उपाध्यक्ष माखन सिंह परमार प्रखंड संयोजक विनोद परमार प्रखंड मंत्री कमलेश पुष्पद,प्रखंड धर्म प्रसार प्रमुख गौरव प्रजापति गो रक्षा प्रमुख दीपक गोस्वामी,मठ मंदिर पंडित नरेन्द्र जी शर्मा सेवा प्रमुख खामसिंह परमार और ग्राम समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।
संवाददाता - रमेश राजपूत
No Previous Comments found.