सोयाबीन क्षति सर्वे में लापरवाही बरतने एवं 'भ्रामक जानकारी' देने पर पटवारियों को कारण बताओ नोटिस

शाजापुर - खरीफ वर्ष 2025-26 में सोयाबीन की फसल पर आए पीला मोजेक कीट व्याधि और अल्प वर्षा के दोहरे संकट के बीच, नुकसान के सर्वेक्षण कार्य में अनियमितता बरतने के आरोप में जिले के कई पटवारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। अधिकारियों ने त्रुटिपूर्ण और भ्रामक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

वरिष्ठों के निरीक्षण में सामने आई सच्चाई

शासन के निर्देश पर जिले भर में सोयाबीन की नुकसानी का सर्वेक्षण कार्य जारी है, जिसका उद्देश्य किसानों को उचित मुआवजा दिलाना है। हालांकि, जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामों के आकस्मिक भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि मौके पर फसल को हुआ नुकसान जो कि पटवारियों की रिपोर्ट से कहीं अधिक है कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा 25सितम्बर 2025  को सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा में यह गंभीर मामला सामने आया। पाया गया कि पटवारियों द्वारा जानबूझकर त्रुटिपूर्ण एवं भ्रामक जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे निर्णायक जानकारी शासन को भेजने में अनावश्यक विलंब हो रहा है।

कदाचरण मानते हुए कार्रवाई की तैयारी

इस गंभीर लापरवाही को प्रशासन ने म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कदाचरण माना है। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि पटवारियों का यह कृत्य शासकीय कार्य में बाधा डालने और किसानों के हितों को प्रभावित करने वाला है।संबंधित पटवारियों को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के लिए तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है। चेतावनी दी गई है कि जवाब अप्राप्त रहने या समाधानकारक न होने की स्थिति में प्रशासन एकपक्षीय कार्रवाई करने को बाध्य होगा। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने कहा हैं कि किसानों के हित से जुड़े इस संवेदनशील कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वर्तमान में 6 पटवारियों को नोटिस कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा पटवारी जामनेर श्री हरिओम हनोतिया, फुलेन देवीसिंह मेवाड़ा, खड़ी प्रीतम सिंह डोडिया, पोलाय सिंगाराम वर्मा, बोल्दा पवन भामुरिया निपानिया हिसामुद्दीन जगदीश राजपूत को नोटिस दिये गए हैं।

संवाददाता - रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.