नगरीय निकायों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

शाजापुर - कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज नगरीय निकायों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री बाफना ने नगरीय निकायों के स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की बिन्दुवार विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने अमृत योजना के सुधार कार्यों को पूर्ण नहीं करने पर सीएमओ शुजालपुर, पानखेड़ी (कालापीपल) व पोलायकलां तथा संबंधित इंजीनियर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर वेतन रोकने के निर्देश परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला शाजापुर को दिये। कलेक्टर सुश्री बाफना ने नगर परिषदवार नगर के वार्डों में सीसी रोड निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य, डामरीकरण, सीसी रोड निर्माण, रिटर्निंग वॉल निर्माण, जलप्रदाय योजना, तालाब का जीर्णोद्धार, गेवियन वॉल निर्माण, आरसीसी नाली निर्माण, वॉटर बॉडी रेजुवेनेशन, एसटीपी, लाडली लक्ष्मी पार्क, पीएम आवास (शहरी) आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित सीएमओ को दिये।
इस दौरान कलेक्टर ने सभी सीएमओ को निर्देश दिये कि देयकों लंबित नहीं रखें। देयकों का भुगतान समय पर करें। इस दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण व समय पर कार्य करने वालो को प्रोत्साहित करने तथा सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समयावधि में कराने के निर्देश दिये।इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सीएमओ नगरपालिका शाजापुर सुश्री नेहा गंगारे सहित जिले की समस्त नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद शुजालपुर व नगर परिषद मक्सी, अकोदिया, पानखेडी, पोलायकलॉ के मुख्य नगर पालिका अधिकारीगण एवं इंजीनियर भी उपस्थित थे।
संवाददाता - रमेश राजपूत
No Previous Comments found.