कालापीपल पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों के कब्जे से 25 तलवारें एवं कार जप्त

शाजापुर : पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले में अवैध हथियारों पर सख्त कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय एवं एसडीओपी शुजालपुर निमेश देशमुख के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालापीपल निरीक्षक मनोहर सिंह जगेत के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
दिनांक 01.10.2025 को थाना कालापीपल पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रोसी में पासीसर जोड़ पर मोती सिंह के खेत के पास एक कार (क्रमांक MP-09-BD-1286) में दो व्यक्ति अवैध तलवारों के साथ बिक्री की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को दबिश देकर पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपीयों ने अपना नाम आजाद खान पिता शकूर खान उम्र 40 वर्ष निवासी इटावा उज्जैन रोड देवास तथा दूसरे आरोपी ने अपना नाम रतनलाल पिता लक्ष्मीचंद पटवा उम्र 62 वर्ष निवासी पुष्पकुंज कॉलोनी, राम मंदिर के पास, इटावा देवास बताया।
तलाशी लेने पर कार से कुल 25 अवैध तलवारें (कीमत लगभग ₹30,000) एवं कार (कीमत लगभग ₹4,15,000) बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में वैधानिक कार्यवाही की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त हथियार खोकरा कला निवासी शकील लाला को देने वाले थे।
उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक रवि भण्डारी, उपनिरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे, सुनीता मेवाड़, सहायक उपनिरीक्षक अमित नागर, प्रधान आरक्षक विवेक गोस्वामी, विशाल पटेल, राजेश पटेल, रामेश्वर जाटव, आनंद शर्मा, शिवराज पटेल, महेश धपानी, आरक्षक वेदप्रकाश परमार, नयन यादव, महिला नीलम परमार, सुमित पटेल, संजय जावरिया, सतीश, रवि कारपेंटर, मनोज यादव, शैलेन्द्र, संदीप, अर्जुन, रोहित, पवन, एवं आशीष की विशेष सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.