क़ुरैशी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के शाजापुर जिला अध्यक्ष नियुक्त

शाजापुर : अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के आदेश पर, मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रभारी निजामुद्दीन क़ुरैशी व मप्र अल्पसंख्यक प्रभारी लियाकत अली गद्दी की सहमति से मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा, वरिष्ट कांग्रेस नेता सईद लाला, पूर्व सेवा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र जोशी, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी, प्रदेश महासचिव रामवीरसिंह सिकरवार, प्रदेश सचिव गजेन्द्र सिसोदिया, पूर्व एआइसीसी सदस्य नरेश कप्तान, जिला अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह, प्रदेश सह-सचिव श्रीमती रचना जैन, कार्यकारी जिला अध्यक्ष शरीफ पठान, काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी अब्दुल्ला लाला की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम ने कांग्रेस के युवा नेता हसन रजा क़ुरैशी को शाजापुर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति पर प्रदेश व जिले के समस्त नेताओं ने उनको बधाई प्रेषित की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.