किसानों की मांग भावांतर की बजाय MSP पर सोयाबीन खरीदी करें सरकार – रमेश राजपूत

शाजापुर :  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5,368 रुपए प्रति क्विंटल तय किए जाने के बावजूद किसानों को इस रेट पर खरीदी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जब किसानों के लिए फसल बेचने का समय आया तो सरकार ने भावांतर योजना लागू कर दी, जिससे किसान उलझन में पड़ गए हैं। इस बार मौसम की मार झेल रहे किसानों को सोयाबीन का उत्पादन भी अपेक्षा से काफी कम हुआ है। ऐसे में मंडियों में व्यापारी किसानों की सोयाबीन औने-पौने दामों में खरीद रहे हैं। किसानों पर दोहरी मार पड़ी है – एक ओर उत्पादन घटा है, दूसरी ओर दाम भी सही नहीं मिल रहे। सरकार ने 728 रुपए भावांतर योजना के तहत भुगतान की घोषणा की है, लेकिन किसान इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह योजना सिर्फ कागजी लाभ है, जबकि असल में उनकी उपज औने-पौने दाम पर बिक रही है। पत्रकार रमेश राजपूत ने किसानों से चर्चा की तो सामने आया कि किसान एकजुट होकर सरकार से MSP पर खरीदी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि तय किए गए 5,368 रुपए प्रति क्विंटल पर ही खरीदी हो, तभी वास्तविक रूप से उन्हें राहत मिलेगी। किसानों की मांग पर ही पत्रकार रमेश राजपूत ने मीडिया के माध्यम से मांग की है सरकार किसानों की सोयाबीन भावांतर की बजाय MSP रेट पर खरीदे ।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.