अखिल भारतीय कायस्थ महापरिषद का एक दिवसीय अधिवेशन सम्पन्न

शाजापुर : मदाना गांव में शुक्रवार को अखिल भारतीय कायस्थ माह परिषद मध्य प्रदेश इकाई का एक दिवसीय अधिवेशन कार्यक्रम  मदाना गांव के जौहर स्थल कांकड़ पर आयोजित किया  आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष विनोद सक्सेना जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया प्रदेश सचिव जगदीश सक्सेना प्रदेश सलाहकार निलेश  सक्सेना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र लाला सक्सेना प्रदेश पदाधिकारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव प्रदीप सक्सेना राधेश्याम श्रीवास्तव सतीश सक्सेना  किसान संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सवाई सिंह सिसोदिया  सरपंच गोविंद मालवीय पूर्व सरपंच प्रेम सिंह पठारिया अतिथि के रूप  में मौजूद थे जहां सभी ग्रामीण जन एवं वरिष्ठ  जन महेश  सक्सेना के कुशल नेतृत्व में सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय कायस्थ माह परिषद में  ओमप्रकाश उर्फ बालकिशन सक्सेना को जिला अध्यक्ष एवं दीपक सक्सेना को इंदौर संभागीय  महासचिव व संगठन का संरक्षक मनोनीत किया सभी अतिथियों द्वारा  नवनियुक्त पदाधिकारियों  स्वागत कर नियुक्ति पत्र भेंट किया प्रदेश अध्यक्ष विनोद सक्सेना ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज तक पहुंचा ना समाज को सही दिशा बताना समाज तरक्की करें इसके लिए कार्य करना और कायस्थ समाज से हटकर अन्य समाज जो गरीब सबके लोग हैं उनकी मदद करना आसमर्थ बच्चे जो पढ़ाई लिखाई में भाग लेना चाहते हैं उनकी हैसियत नहीं है उनकी मदद करना गरीब बेटियों की ब्याव शादी करना जैसे अनेक विषय पर हमारा कायस्थ माह परिषद कार्य करता है की बातें ही शाजापुर जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया ने कहा कि आज मैं जो भी हूं यह सभा में बैठे लोगों की वजह से हूं मेरा जब चुनाव हुआ था तो मेरे सामने मेरे विरोध में उम्मीदवार था वहां उनके पिता श्री दो से तीन बार के विधायक व मध्य प्रदेश की सरकार में मंत्री थे लेकिन मेरे गांव के नौजवानों ने ऐसी होकर भारी की देखते ही देखते मैं चुनाव जीत गया जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने के बाद जिला पंचायत का अध्यक्ष बना जिसका रिजल्ट विधानसभा के चुनाव में देखने को मिला शाजापुर कालापीपल सुजालपुर में भाजपा को प्रचंड जीत मिली  बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीण जनों ने भी अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर मान सिंह मंत्री ,बड्डी सेठ, कुमेर सिंह ,केदार सिंह जीवन सिंह,मदन सिंह, हेमंत, उदय सिंह,महेंद्र सिंह रघुवंशी, बदरी सिंह, सुनील, हरपाल सिंह, धमेंद्र सिंह, दिपक सिंह, रमेश सक्सेना ,राम भजन, जीतू सेठ, लाखन प्रजापत, दीवान सिंह जी, रामगोपाल, दिनेश, विष्णु, बाबूलाल, दीपक सिंह, धर्मेंद्र सिंह , अमर सिंह, आदि उक्त आयोजन में शामिल हुए थे ।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.