क्षत्रिय करणी सेना ने किया अंबिका नाट्य कला मंडल के कलाकारों का भव्य स्वागत

शाजापुर - ग्राम रानी बड़ौद में चल रहे अंबिका नाट्य कला मंडल के रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम में शुक्रवार शाम क्षत्रिय करणी सेना के पदाधिकारीगण पहुंचे और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।जिला अध्यक्ष मनीष सिंह राजपूत के नेतृत्व में पहुंचे क्षत्रिय करणी सेना के सदस्यों ने मंच पर उपस्थित अंबिका नाट्य कला मंडल के कलाकारों का हार एवं दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कलाकारों के धार्मिक एवं सांस्कृतिक योगदान की सराहना की गई और कहा गया कि ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपरा को जीवंत बनाए रखते हैं। कार्यक्रम में स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष - मनीष सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष - ऋषि राज सिंह भाटी, जिला मीडिया प्रभारी - रमेश सिंह राजपूत, जिला संगठन मंत्री - धीरेन्द्र सिंह राजपूत, तहसील अध्यक्ष - विकास सिंह परमार, तहसील उपाध्यक्ष - मनीष सिंह खरवड़, नगर अध्यक्ष - दिनेश सिंह राजपूत, निखिल सिंह राजपूत सहित क्षत्रिय करणी सेना के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने अंबिका नाट्य कला मंडल के कलाकारों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि 171 वर्षों से चली आ रही यह परंपरा समाज में धार्मिक भावना और एकता का संदेश देती है ।
रिपोर्टर - रमेश राजपूत
No Previous Comments found.