राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष 12 अक्टूबर को निकलेगा विशाल पथ संचलन संघ की तैयारी :- हर घर से एक सदस्य पथ संचलन में होगा शामिल

शाजापुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने शताब्दी वर्ष में विजयादशमी पर निकलने वाले सालाना पथ संचलन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है। इसके लिए स्वयंसेवक पूरे नगर मे घर-घर दस्तक दे रहे हैं। पहली बार संघ पथ संचलन में समूचे नगर के हर परिवार से एक सदस्य को शामिल करने जा रहा है।  वर्ष 2025 के पथ संचलन मे 1200 स्वयंसेवक शामिल होने का लक्ष्य है। पथ संचलन  कल 12 अक्टूबर रविवार को निकलेगा। संघ के स्वयंसेवक मोहल्ला टोली बनाकर प्रतिदिन घर-घर पहुंचकर कम से कम एक सदस्य को पथ संचलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। सुबह शाखा में शामिल होने के बाद ये स्वयंसेवक परिवारों के बीच पहुंच रहे हैं। गणवेश लेने के लिए बड़ा उत्साह संघ के स्वयंसेवक प्रतिदिन घर घर जाकर प्रत्येक हिन्दू परिवार से एक स्वयंसेवक सम्मिलित हो ऐसा आग्रह जागरण टोली द्वारा किया जा रहा है।  जिसके माध्यम से प्रतिदिन स्वयंसेवको मे अपनी गणवेश पूर्ण करने के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रविवार को निकलेगा का विशाल पथसंचलन संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे 12 अक्टूबर रविवार को विशाल पथ संचलन निकलेगा। कृषि उपज मंडी प्रांगण मे सुबह 8:30 बजे एकत्रीकरण होगा। जिसके पश्चात घोष की धुन पर अनुशासन मे कदमतल करते हुए स्वयंसेवकों का पथसंचलन प्रारम्भ होगा जो बस स्टेण्ड, शुजालपुर रोड, परशुराम चौराहा, अहिंसा द्वार, टप्पा चौराहा, हनुमान मंदिर चौराहा, वैध गली, अन्नपूर्णा माता मंदिर, जाटपुरा, बोलाई रोड, सिद्धि विनायक चौराहा, झंडा चौक, शिवाजी मार्केट, सब्जी बाजार, स्टेट बैंक रोड, झीन कालोनी, सारंगपुर रोड होते हुए मंडी परिसर पहुंचेगा।

रिपोर्टर :  रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.