मोहनखेड़ा में राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई गई एकता की शपथ — खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा हुआ आयोजन

शाजापुर : देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहनखेड़ा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों में उत्साह एवं एकता की भावना जागृत करने के उद्देश्य से रस्साकस्सी और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संस्था के संतोष पाठक, स्काउट मास्टर विक्रम सिंह कुशवाह, मनोहर सूर्यवंशी, जुनेद कादरी, घनश्याम दांगी, कपिल परमार, खेल एवं युवक कल्याण प्रभारी हुकम सिंह परमार, ममता चौधरी, सीमा मालवीय, जयप्रकाश इंदौलिया, ब्रह्मलाल मालवीय, विवेक शर्मा, प्रेम पांचाल, देवीलाल गुजरती, जसवंत सिंह डोडिया तथा स्पोर्ट्स शिक्षक जितेंद्र आर्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं शिक्षकों ने एकता, सद्भाव और राष्ट्र की अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.