प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन का दीपावली मिलन 19 नवंबर को होगा आयोजित

शाजापुर : प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा दीपावली मिलन समारोह आगामी 19 नवंबर (बुधवार) को सार्वजनिक धर्मशाला, अकोदिया मंडी में हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन मंत्री डॉ. सुशील कुमार गेहलोत ने बताया कि इस अवसर पर 75 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही, नवंबर माह में सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स तथा जिन सदस्यों का जन्मदिवस नवंबर माह में है, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र रिणवा उपस्थित रहेंगे, वहीं अन्य विशेष अतिथियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। हाल ही में अकोदिया में आयोजित बैठक में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई, जिसमें मार्गदर्शक बंशीधर पांडे, जिलाध्यक्ष केदार सिंह राजपूत, नारायण सिंह परमार, गजराज सिंह जायसवाल, गोपाल व्यास, रमेशचन्द्र राजपूत, विष्णु सोनी, दयाराम मालवीय, कमल सिंह परमार, राधेश्याम पटेल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता हेतु अध्यक्ष केदार सिंह राजपूत एवं संगठन मंत्री डॉ. सुशील कुमार गेहलोत ने सभी पेंशनर्स से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.