शहीद मोहित सेन के नाम पर सड़क निर्माण का। विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने किया भूमि पूजन
शाजापुर - कालापीपल विधानसभा के ग्राम रानी बड़ौद के वीर सपूत शहीद मोहित सेन की स्मृति में ₹1 करोड़ 44 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन विधायक घनश्याम चंद्रवंशी द्वारा किया गया। यह सड़क बड़े पूल (अकोदिया-सुंदरगढ़ मार्ग) से बागवाले हनुमान मंदिर तक लगभग एक किलोमीटर लंबाई में बनाई जाएगी।कार्यक्रम के दौरान विधायक चंद्रवंशी ने कहा कि “यह सड़क न केवल ग्रामवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगी, बल्कि शहीद मोहित सेन के अमर बलिदान को स्थायी सम्मान भी प्रदान करेगी। विकास की यह नींव शहीद के त्याग और समर्पण का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी।” इस मार्ग की स्वीकृति कमलनाथ सरकार के समय हो चुकी थी, किंतु सरकार परिवर्तन के बाद परियोजना की फाइल विभाग से लंबित हो गई थी। विधायक चंद्रवंशी के निरंतर प्रयासों से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कालापीपल आगमन के दौरान इस मार्ग को पुनः स्वीकृति प्रदान की। भूमिपूजन के अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद मंडलोई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने विधायक चंद्रवंशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य क्षेत्र के विकास और शहीद के सम्मान दोनों का प्रतीक बनेगा।
रिपोर्टर - रमेश राजपूत
No Previous Comments found.