आरपीएफ जवान सुनील मेवाड़ की सुझबुझ से दो दिन से लापता बालक सुरक्षित परिजनों को सौंपा

शाजापुर :  शाजापुर जिले के ग्राम रानी बड़ौद के आरपीएफ जवान सुनील मेवाड़ ने अपनी सतर्कता और समझदारी से एक गुमशुदा बालक को उसके परिजनों से मिलवाकर मानवता की मिसाल पेश की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 नवंबर की रात्रि को गुजरात के दाहोद रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान आरपीएफ जवान सुनील मेवाड़ को लगभग 11 वर्षीय एक बालक संदिग्ध अवस्था में मिला। पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम नैतिक सौराष्ट्रीय पिता केलकर सौराष्ट्रीय निवासी रंथभंवर बताया। बच्चे के अनुसार, वह दो दिन पूर्व घर से लापता हो गया था।

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जवान सुनील मेवाड़ ने तत्परता से रंथभंवर क्षेत्र में परिजनों की जानकारी जुटाई। काफी प्रयासों के बाद उन्होंने नैतिक के परिवार से संपर्क स्थापित किया और उन्हें पूरी घटना की सूचना दी। बाद में परिजनों को दाहोद बुलवाया गया, जहां बालक नैतिक को सुरक्षित रूप से उनके सुपुर्द किया गया।

अपने पुत्र को सकुशल पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने आरपीएफ जवान सुनील मेवाड़ की सजगता और मानवीय संवेदनशीलता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि आरपीएफ जवान सुनील मेवाड़ शाजापुर जिले के ग्राम रानी बड़ौद के निवासी हैं। वे ग्राम के पूर्व सरपंच कुमेर सिंह मेवाड़ के भाई गोपाल सिंह के पुत्र हैं। सुनील मेवाड़ के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्रभर में प्रशंसा की जा रही है।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.