पीडब्यूडी प्रमुख सचिव श्री सिंह ने शुजालपुर क्षेत्र के विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण
शाजापुर : लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह, एमडी बीडीसी सीबी चक्रवर्ती एवं कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शुजालपुर के निर्माणाधीन विश्राम गृह, विधि महाविद्यालय, सिविल अस्पताल शुजालपुर एवं अकोदिया के निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव श्री सिंह ने निर्धारित समयावधि में निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्व करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने किये जा रहे निर्माण कार्यों में सुरक्षा मापदण्डों का ध्यान रखने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य संबंधी दिशा-निर्देश भी दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर राजकुमार हलदर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत


No Previous Comments found.