डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला कांग्रेस द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

शाजापुर :  जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस द्वारा 6 दिसंबर बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि दिवस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा महुपुरा स्थित अंबेडकर चौराहे पर  पदाधिकारी ने फुल माला और नारों के साथ बाबा साहब को याद किया और श्रद्धांजलि दी।

जिला अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर 1956 को डॉ. बी.आर. अंबेडकर का दिल्ली में निधन हो गया था। उनके भारतीय समाज में, कानून और सामाजिक सुधारों में, भारत निर्माण में अपार योगदान के सम्मान में उनकी मृत्यु को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज देश उनके संविधान पर चल रहा है कांग्रेस पार्टी उनके सपनों का भारत बनाने में निरंतर प्रयास कर रही है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामवीर सिंह सिकरवार, आशुतोष शर्मा, बालकृष्ण चतुर्वेदी, इमरान खरखरे,अजीज मंसूरी, मूसा खान, नीरज वैष्णव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत सिकरवार, शोएब मेव, राजीव दुबे, कैलाश मटोलिया, सन्नी दुबे, समीउल्लाह काज़ी, लाली पटेल, अंबाराम, अज्जू भाई, मनोहर कटारिया, राधे श्याम मालवीय, याकूब खान, अवसाद अहमद  खान, धर्मेंद्र प्रजापति, महेश शर्मा, शिवनारायण धारिया, साजिद खान, मांगीलाल नायक, देवेंद्र सिंह, शाहिद, राजेश सिसनोरिया आदि के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :  रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.