सैंट्रल बैंक आफ इंडिया का 115वाँ स्थापना दिवस उत्साह व सामाजिक सरोकार के साथ मनाया गया
शाजापुर - भारत के प्रथम पूर्णतः स्वदेशी स्वामित्व एवं प्रबंधन वाले वाणिज्यिक बैंक सैंट्रल बैंक आफ इंडिया का 115वाँ स्थापना दिवस पूरे उत्साह, गरिमा एवं सामाजिक चेतना के साथ मनाया गया। बैंक की स्थापना 21 दिसंबर 1911 को महान उद्योगपति एवं समाजसेवी सोराबजी पोछखानावाला द्वारा की गई थी। विगत 115 वर्षों से बैंक सेवा, विश्वास और वित्तीय समावेशन की अपनी गौरवशाली परंपरा को निरंतर आगे बढ़ा रहा है।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 20 दिसंबर 2025 को बीसी पाइंट ग्राम सालसलाई (लोकेशन– मालिखेड़ी) पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम के सम्मानित एवं नियमित ग्राहकों को आमंत्रित कर उन्हें बैंक के इतिहास, कार्यप्रणाली तथा केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी बैंकिंग योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बैंक स्टाफ, BC साथियों एवं ग्राहकों ने सामूहिक रूप से सैंट्रल बैंक आफ इंडिया का 115वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम के दौरान आगंतुक ग्राहकों के लिए स्वल्प जलपान/नाश्ते की व्यवस्था की गई। वहीं सामाजिक दायित्व के निर्वहन के तहत निकटवर्ती जन आरोग्य अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर “पेड़ लगाओ, भविष्य बनाओ” का संकल्प भी लिया गया।
कार्यक्रम में BC सुपरवाइज़र कमलेश मेवाड़ा तथा इंटेग्रा माइक्रो सिस्टम कंपनी के सुपरवाइज़र कमलेश महेश्वरी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही शाखा के सक्रिय BC साथी नरेंद्र अहिरवार, सुरेश सिंह सेंगर, कृपाल मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित रहे, जिनमें पवन मेवाड़ा, ईश्वर सिंह राजपूत, राजेंद्र सिंह मेवाड़ा, हिरदेश मेवाड़ा, श्री दिलीप सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।
यह आयोजन बैंक की सामाजिक प्रतिबद्धता, ग्राहक विश्वास एवं सेवा भावना का सशक्त उदाहरण रहा ।
ब्यूरो चीफ रमेश राजपूत

No Previous Comments found.